रेवाड़ी: राजस्थान से रेवाड़ी के धारूहेड़ा में आने वाला दूषित पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिना बारिश आज (बुधवार, 9 अगस्त 2023) फिर दोबारा राजस्थान ने हरियाणा की तरह दूषित पानी को छोड़ दिया है. राजस्थान से आया दूषित पानी सड़कों पर भर गया है. सड़क पर पानी पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या का निकालेगा समाधान, CM हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों के साथ की बैठक
बता दें कि, 10 दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धारूहेड़ा के राजस्थान बॉर्डर का निरीक्षण किया था. इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHI) ने भी जायजा लिया था. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट हेड की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. हालांकि दूसरी FIR में भी किसी का नाम नहीं है.
धारूहेड़ा में फिर पहुंचा राजस्थान का दूषित पानी. इसमें दूषित पानी की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे का कुछ हिस्सा डैमेज होने का हवाला दिया गया है कि हाईवे पर धारूहेड़ा के पास भिवाड़ी की तरफ से आने वाला गंदा पानी जमा जाता है. जिसकी वजह से यातायात ही नहीं, बल्कि सड़क भी खराब हो रही है. इसी कारण सड़क पर गड्ढे भी बन गए हैं. इस पानी को निकालने के लिए बाकायदा दमकल भी लगाए गए हैं. दूषित पानी लगने के कारण सड़क रिपेयर करने के बाद फिर से गड्ढे बन गए हैं. इसके बाद इस प्रोजेक्ट के हेड धीरज सिंह की तरफ से रेवाड़ी एसपी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत दी गई. शिकायत में ठेकेदार के पत्र का हवाला दिया गया और बताया कि दूषित पानी के कारण सड़क खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फिर घुसा राजस्थान का गंदा पानी, मनोहर लाल ने की राजस्थान सीएम से बात, बोले- सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ना पड़ा तो लड़ेंगे
सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अब राजस्थान के खिलाफ धारा 8-बी नेशनल हाईवे एक्ट, 431, 432 और पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि, करीब एक माह पहले 11 जुलाई को हरियाणा पॉल्यूशन डिपार्टमेंट के धारूहेड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से भी इसी दूषित पानी को लेकर राजस्थान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. शिकायत में बताया था कि भिवाड़ी की तरफ से आने वाले दूषित पानी के दोनों राज्यों की संयुक्त टीम द्वारा लिए सैंपल फेल हो चुके हैं. ये पानी यहां के वाटर लेवल को भी दूषित कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, हर साल खासकर बरसात के मौसम में राजस्थान के भिवाड़ी की तरफ से हरियाणा के धारूहेड़ा कस्बा में लगातार दूषित पानी छोड़ दिया जाता है. ये पानी भिवाड़ी की कंपनियों से निकलने वाला केमिकल युक्त होता है, जिसकी वजह से काफी समय से धारूहेड़ा एरिया में हालात खराब बने हुए हैं. रिहायशी इलाके ही नहीं, बल्कि यहां से आगे बढ़कर ये पानी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा बस स्टैंड के सामने भी लग जाता है.