हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश, शहर की सड़कों पर जमा हुआ तीन फीट तक पानी, पुरानी इमारत गिरी - रेवाड़ी में जलभराव

रविवार को रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से बाजार से लेकर सेक्टर में तीन फीट तक पानी भर गया. कई जगह तो पुराने मकान भी गिर गए. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.

rain in rewari
rain in rewari

By

Published : Jul 16, 2023, 2:04 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से शहर पानी-पानी हो गया. वार्ड नंबर-1 मोहल्ला 4 फीट तक पानी जमा हो गया. ये पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिसकी वजह से घरों में रखा सामान खराब हो गया. रेवाड़ी में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में पानी ही पानी दिखाई दिया. जिला प्रशासन की तरफ से पानी निकासी के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अभी लोगों को जलभराव से राहत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- Rain Alert In Haryana: हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से प्रभावित लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

पानी निकासी को लेकर जिला प्रशासन की टीम शहर में सक्रिय हो गई है. जगह-जगह जलभराव को लेकर पानी निकलवाया जा रहा है. रेवाड़ी नगर परिषद के अधिकारी और एसडीएम होशियार सिंह भी खुद फील्ड में हैं, लेकिन मानसून से पहले नगर परिषद की तरफ से सीवर और नालों की सफाई तक नहीं करवाई गई. जिसकी वजह से रेलवे रोड, धारूहेड़ा चुंगी, मॉडल टाउन और नई आबादी में 4 फीट तक पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

बता दें कि रविवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने सोमवार को भी हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने रविवार को भी हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अब सोमवार से हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि रविवार को मौसम पूर्वानुमान सामान्य की तरह रहेगा, लेकिन किसी भी वक्त तेज तूफान और बिजली गरजने की संभावना बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details