हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: किसानों ने मांगा ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा - Rain and hail damage crop Rewari

रेवाड़ी में हुई बारिश और ओलों के कारण खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके बाद किसान सरसों की क्षतिग्रस्त फसल को लेकर उपायुक्त राजेंद्र सिंह के द्वार पहुंचे. किसानों ने फसल की तुरंत गिरदावरी व मुआवजे की मांग की है.

farmer protest in rewari
रेवाड़ी में बारिश और ओलावृष्टि

By

Published : Mar 2, 2020, 1:33 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में शनिवार की देर शाम बिन बरसात के 20 मिनट तक गिरे जबरदस्त ओलों ने किसानों की फसल को तहस-नहस कर दिया. ओलों के बाद आई तेज बारिश व हवा ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी.

वहीं सरसों की क्षतिग्रस्त फसल को लेकर किसान उपायुक्त राजेंद्र सिंह के द्वार पहुंचे. किसानों ने फसल की तुरंत गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत आलियावास ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

रेवाड़ी में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, देखें वीडियो

गेहूं की फसल को नुकसान- किसान

सरपंच ने कहा कि उनके गांव में सरसों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही गेहूं की फसल भी तबाह हो चुकी है. उन्होंने उपायुक्त से अपील की है कि तुरंत पटवारी को मौके पर पहुंचकर विशेष गिरदावरी के आदेश दिए जाएं. ताकि उनकी फसल की नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द सरकार द्वारा की जाए.

किसानों ने की मुआवजे की मांग

किसानों ने बताया कि सरसों में 80 से 100 फीसदी तक नुकसान हुआ है. वहीं गेहूं की फसल भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है. ऐसे में किसान के पास खेती के अलावा कमाई का कोई और दूसरा जरिया नहीं होता.

इसलिए अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट गई है. सरकार को चाहिए कि किसान को उसकी फसल का उचित मुआवजा देने के साथ-साथ किसान का कर्ज भी माफ कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details