रेवाड़ी: रेवाड़ी में शनिवार की देर शाम बिन बरसात के 20 मिनट तक गिरे जबरदस्त ओलों ने किसानों की फसल को तहस-नहस कर दिया. ओलों के बाद आई तेज बारिश व हवा ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी.
वहीं सरसों की क्षतिग्रस्त फसल को लेकर किसान उपायुक्त राजेंद्र सिंह के द्वार पहुंचे. किसानों ने फसल की तुरंत गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत आलियावास ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
गेहूं की फसल को नुकसान- किसान
सरपंच ने कहा कि उनके गांव में सरसों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही गेहूं की फसल भी तबाह हो चुकी है. उन्होंने उपायुक्त से अपील की है कि तुरंत पटवारी को मौके पर पहुंचकर विशेष गिरदावरी के आदेश दिए जाएं. ताकि उनकी फसल की नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द सरकार द्वारा की जाए.