हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के भय से नहीं बिक रहा रेलवे वेंडर्स का सामान - रेवाड़ी रेलवे वेंडर्स हालत

रेलवे यात्रियों की कमी के चलते रेलवे वेंडर्स की हालत लॉकडाउन की तरह ही बनी हुई है. वेंडर्स का कहना है कि कोरोना के चलते उनकी बिक्री न के बराबर हो रही है.

railway vendors are facing financial problem in rewari due to corona
railway vendors are facing financial problem in rewari due to corona

By

Published : Nov 16, 2020, 2:55 PM IST

रेवाड़ी: अक्सर आपने रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने के सामान को बेचते हुए रेलवे वेंडर्स को देखा होगा और उन्हें आवाज लगाते हुए सुना होगा, लेकिन अब इनकी आवाज को सुनने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्री ही नहीं है. कहने का मतलब है कि अनलॉक में सब कुछ खुलने के बाद भी रेलवे वेंडर की हालत सुधरी नहीं है.

बता दें कि कोरोना की डर की वजह से लोग रेलवे स्टेशन से सामान खरीदने से कतरा रहे हैं. रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग ने स्टेशन पर खानपान की सेवाएं शुरू की थी, जिसके बाद इन वेंडर्स की उम्मीद भी जगी थी. अब इनकी हालत जस की तस बनी हुई है.

खान-पान सेवाएं हुई बहाल, कोरोना के भय से नही बिक रहा रेलवे वेंडर्स का सामान

रेलवे स्टेशन पर खाने पीने का सामान बेचने वाले वेंडर्स का कहना है कि अभी भी यात्रियो में कोरोना का भय बना हुआ है जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम ही देखी जा रही है. इसका सीधा-सीधा असर उन पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- एचटेट 2020 की परीक्षा 2 और 3 जनवरी को, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

गौरतलब है कि लाकडाउन में रेलवे बंद होने की वजह से इन वेंडर्स का काम भी बंद हो गया था. अनलॉक हुआ तो इनकी भी उम्मीदें जगी, लेकिन ये वेंडर सब कुछ खुलने के बाद भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details