रेवाड़ी:ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नॉर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर यूनियन नेताओं द्वारा बोनस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र यादव ने कहा कि ये लड़ाई 2019-20 के बोनस को लेकर है जो हमने पिछले साल कमाया था. जबकि लॉकडाउन 22 मार्च 2020 को लगा था और बोनस हमें पिछले साल की कमाई का चाहिए.
रेलवे कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, अगर बोनस नहीं दिया तो रोकेंगे रेल उन्होंने कहा कि दिवाली में दुर्गा पूजा के दौरान साल में एक बार सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है, लेकिन इस बार सरकार द्वारा ये बोनस नहीं दिया जा रहा. इसलिए मांग रखकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि कर्मचारियों को बोनस से वंचित ना रखा जाए.
ये भी पढे़ं-जो कृषि बिल कैप्टन आज पेश कर रहे हैं वो मैंने 2007 में लागू कर दिया था- हुड्डा
बोनस के साथ-साथ रेल कर्मचारियों ने सरकार से प्रदर्शन के दौरान मांग की है कि नाइट ड्यूटी व डीए सहित अन्य सुविधाओं को रेल द्वारा बंद किया गया है. उन्हें भी बहाल किया जाना चाहिए. फिर भी भारत सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों की फरियाद को अनसुना किया जाता है तो आने वाली 22 तारीख को 2 घंटे के लिए पूरे भारत में एक साथ रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.