हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari News: रेवाड़ी में खनन माफिया पर सीएम फ्लाइंग की रेड, वाहन छोड़कर भागे जेसीबी और ट्रैक्टर चालक - Rewari News

रेवाड़ी में खनन माफिया पर सीएम फ्लाइंग ने रेड डाली (Raid on mining mafia in Rewari) है. सीएम फ्लाइंग टीम को देखते ही खनन कर रहे लोग अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. छापेमारी के दौरान टीम ने खनन करने आए लोगों के वाहन जब्त कर लिए.

Raid on mining mafia in Rewari
रेवाड़ी में खनन माफिया पर रेड

By

Published : Jan 6, 2023, 7:13 PM IST

रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी के माजरा गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने खनन अधिकारियों के साथ मिलकर खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Raid on mining mafia in Rewari) की. सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद खनन करने वाले लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए. टीम ने दो टैक्ट्रर और जेसीबी मशीन जब्त कर कुंड पुलिस चौकी में सीज कर दिया है. जुर्माना अदा नहीं करने की एवज में वाहन मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव माजरा में मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेंद्र को मिली थी. जिसके बाद उन्होंने खनन विभाग की इंस्पेक्टर आरजू के साथ माजरा गांव में रेड की. जिस समय टीम मौके पर पहुंची उस समय मिट्टी के खनन का कार्य चल रहा था. जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करने के बाद उसे ट्रैक्टर ट्राली से खनन करने वाले अपने साथ ले जा रहे थे.

रेवाड़ी में खनन माफिया पर रेड

टीम के पहुंचते ही वाहन चालक जेसीबी और ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए. इसके बाद टीम ने तीनों वाहनों को कुंड पुलिस चौकी में सीज करा दिया. सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सतेंद्र ने बताया कि मौके पर करीब 2 एकड़ जमीन में मिट्टी की खुदाई की हुई है. वाहन चालक उनके पहुंचते ही वहां से फरार हो गए. इन वाहनों पर खनन विभाग जुर्माना (CM Flying Raid in Rewari) लगाएगा.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में ऑन डिमांड फोर व्हीलर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चुराते थे कार

अगर जुर्माना समय पर अदा नहीं किया गया तो संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी. माजरा में मिट्टी का अवैध खनन कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी दो बार खनन पकड़ा गया है. कुछ दिन पहले खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. पुसिल चौकी में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया (mining in Rewari) था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details