हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

शुक्रवार सुबह चार बजे रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच वांछित अपराधियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इन अपराधियों से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है.

raid on gangsters in rewari
raid on gangsters in rewari

By

Published : Apr 21, 2023, 4:39 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी ऑपरेशन के तहत रेवाड़ी में सुबह चार बजे पुलिस की टीम ने गैंगस्टर और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की. रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टर और उसके गुर्गों के 15 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की. इस रेड में रेवाड़ी पुलिस के 250 से ज्यादा जवान शामिल रहे. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टरों के घर से कुछ कागजात और पुरानी करेंसी के नोट बरामद किए हैं.

रेवाड़ी पुलिस ने बास सिताबराय गांव, रामुरा, बखापुर, संघी का वास गांव समेत कई गांवों में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने पांच वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 अवैध हथियार और गांजा भी पकड़ा है. रेवाड़ी पुलिस की छापेमारी में महिला पुलिस भी शामिल रही. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया, जिनके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मामले या तो ड्रग्स के धंधे से जुड़े मिले या हत्या और चोरी जैसे क्राइम से जुड़े थे.

इस दौरान 12 हजार 500 रुपये की पुरानी करेंसी मिली है. जिसमें 500 और 1 हजार के नोट मिले हैं. इसके अलावा अवैध हथियार, कैश और गांजा भी बदमाशों के पास से मिला है. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत 20 टीमें गठित की गई थी. छापेमारी के दौरान रूद्ध गांव निवासी सज्जन सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से एक देसी पिस्टल, 3 मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 2 लाख 81 हजार 180 रुपये बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- क्या है रॉबर्ट वाड्रा DLF लैंड डील मामला? जानिए कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी खुद क्यों घिरी कटघरे में

वहीं यादव नगर निवासी अक्षय के कब्जे से 93 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गैंगस्टर महेश सैनी को सत्ता कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 2 बटनदार चाकू और बोलेरो कार बरामद की है. इसी प्रकार भक्ति नगर में धर्मेन्द्र उर्फ भोला के अलावा कर्मबीर व आकाश को गिरफ्तार किया है. गांव बखापुर में कर्मबीर पहलवान और मर्डर के मामले में फरार चल रहे रामपुरा निवासी आकाश को उसके घर से गिरफ्तार किया है. डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details