हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रिकेट की पिच पर राहुल गांधी की 'इमरजेंसी लैंडिंग', लगाया 'हेलीकॉप्टर शॉट' - Mahendragarh rahul rally

राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवार राव दानसिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली वापस लौटते वक्त अचानक मौसम खराब हो गया. जिसकी वजह से राहुल के हेलीकॉप्टर ने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में इमरजेंसी लैंडिंग की. यहां राहुल गांधी ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला.

rahul gandhi play cricket in rewari

By

Published : Oct 18, 2019, 10:37 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली कर वापस लौट रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवाड़ी में क्रिकेट के पिच पर जमकर चौके-छक्के लगाए. दरअसल, राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी. लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की रेवाड़ी में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

रेवाड़ी में राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर केएलपी कॉलेज में उतरा. उसके बाद उन्होंने वहां बल्ला थामा और कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में बने क्रिकेट नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की. राहुल गांधी का बल्लेबाजी करते हुए का वीडियो तेजी शेयर किया जा रहा है.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली लौट रहे थे. अचनाक मौसम खराब होने की वजह से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की रेवाड़ी इमरजेसी लैंडिंग करनी पड़ी.

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आपात लैंड कराया गया. वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. राहुल गांधी भी उन युवकों के साथ क्रिकेट खेलने लग गए. वहां राहुल गांधी ने भी युवाओं के साथ खूब मस्ती की. स्टेडियम में मौजूद लोगों में राहुल के साथ सेल्फी भी ली.

बच्चों के साथ राहुल ने खेला क्रिकेट
इस दौरान राहुल गांधी को बल्ला उठाए छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया. कुछ देर मैदान में बिताने के बाद राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली किए बिना सड़क मार्ग से दिल्ली वापस लौट गए. बता दें कि राहुल गांधी जिस रैली को संबोधित करने जा रहे थे वो उनसे पहले सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते आखिरी वक्त में सोनिया गांधी की ये रैली रद्द की गई. जिसके बाद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की रेवाड़ी में इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से गए दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details