रेवाड़ी:31 जनवरी को राष्ट्रीय पोलियो दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में आशा कार्यकर्ताओं को पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया.
पल्स पोलियो अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली को भी सिविल सर्जन ने रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रैली में आशा कार्यकर्ताओं ने शहर में जाकर 0 से 5 साल के बच्चों के अभिभावकों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिलाने की अपील की.
सिविल सर्जन ने बताया कि 31 जनवरी को राष्ट्रीय पोलियो दिवस मनाया जाएगा. रेवाड़ी जिले में 1,00,858 बच्चे 0 से 5 साल के उम्र के हैं. जिनको दो बूंद जिंदगी की कल पिलाई जाएगी.