हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: नगर परिषद की लापरवाही, लाखों की कीमत के शौचालय बने सफेद हाथी

नगर परिषद ने शौचालयों का निर्माण करीब 6 महीने पहले कराया है, लेकिन आज तक इन शौचालयों को पब्लिक के लिए खोला नहीं गया है. ये शौचालय शोपीस बने हुए हैं और इन पर ताले लटके हुए हैं.

Public Toilet Rewari in bad condition
बंद शौचालय रेवाड़ी

By

Published : Feb 8, 2020, 9:01 AM IST

रेवाड़ी: नगर परिषद की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं, लेकिन ये पब्लिक टॉयलेट सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गए हैं. नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक पार्कों में पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.

नगर परिषद के मुताबिक बड़े टॉयलेट साढ़े 7 लाख व छोटे टॉयलेट साढ़े 4 लाख रुपये की लागत से जनता की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं. संजय पार्क, नेहरु पार्क और गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप बने पब्लिक शौचालय इन दिनों सफेद हाथी बने हुए हैं.

नगर परिषद की लापरवाही, लाखों कीमत के शौचालय बने सफेद हाथी

नगर परिषद द्वारा इन शौचालयों का निर्माण करीब 6 महीने पहले कराया गया था, लेकिन आज तक इन शौचालयों को आम पब्लिक के लिए खोला नहीं गया है. आज तक ये शौचालय शोपीस बने हुए हैं और इन पर ताले लटके हुए हैं.

लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जो पब्लिक शौचालय बनाए गए हैं वो आम पब्लिक को सुविधा देने की बजाय परेशानी का सबब बने हुए हैं. इन शौचालयों पर लटके ताले प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

पार्कों में सैर करने वाले लोगों को इन शौचालयों का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों को शौचालय के लिए मजबूरन बाहर जाना पड़ रहा है. जिसके कारण फैली बदबू लोगों को बीमार कर रही है.

लोगों का कहना है कि नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही के शिकार बने इन शौचालयों से आम पब्लिक को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. नगर परिषद को जल्द इन शौचालयों को खोलने की व्यवस्था की जानी चाहिए और इन शौचालयों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए कोई नियुक्त किया जाना चाहिए. ताकि ये साफ सुथरे रहने के साथ-साथ सुरक्षित भी रखे जा सकें.

वहीं अब अधिकारी इन शौचालयों को किसी संस्था द्वारा जिम्मेदारी देने की बात कह रही है और जल्द ही इन्हें पब्लिक के लिए खोलने जा रही है जिससे पार्कों में आने वाले लोगों को इनकी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details