रेवाड़ी: नगर परिषद की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं, लेकिन ये पब्लिक टॉयलेट सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गए हैं. नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक पार्कों में पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.
नगर परिषद के मुताबिक बड़े टॉयलेट साढ़े 7 लाख व छोटे टॉयलेट साढ़े 4 लाख रुपये की लागत से जनता की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं. संजय पार्क, नेहरु पार्क और गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप बने पब्लिक शौचालय इन दिनों सफेद हाथी बने हुए हैं.
नगर परिषद द्वारा इन शौचालयों का निर्माण करीब 6 महीने पहले कराया गया था, लेकिन आज तक इन शौचालयों को आम पब्लिक के लिए खोला नहीं गया है. आज तक ये शौचालय शोपीस बने हुए हैं और इन पर ताले लटके हुए हैं.
लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जो पब्लिक शौचालय बनाए गए हैं वो आम पब्लिक को सुविधा देने की बजाय परेशानी का सबब बने हुए हैं. इन शौचालयों पर लटके ताले प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.