रेवाड़ी:हरियाणा पीटीआई संघर्ष समिति के आह्वान पर पीटीआई अध्यापकों का क्रमिक अनशन 29वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापक कोसली विधायक लक्ष्मण यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते और थाली बजाते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन एक घंटे के बाद भी विधायक लक्ष्मण यादव अपने निवास से बाहर नहीं आए. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और विधायक निवास में घुसने का प्रयास करने लगे. तब जाकर पीटीआई अध्यापकों की आवाज विधायक के कानों तक पहुंची और वो अध्यापकों की बातें सूनने पहुंचे. जहां उन्हें पीटीआई अध्यापकों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि जब विधायक से एक महिला अध्यापक ने सवाल किया कि वोट तो उन्होंने भी दिया. फिर भी उनकी बात वो क्यों नहीं सुन रहे हैं. तो विधायक ने पलटकर जवाब दिया कि वो आपकी एक वोट से नहीं जीते हैं.
इस संबंध में पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि जब वोट पड़ते हैं तो ये नेता हाथ जोड़ते है और अब इनके पास ज्ञापन लेने का भी समय नहीं है. आज बार-बार समय दिया गया, लेकिन विधायक जी बाहर नहीं आये. जिस पेंशन पर गुजारा चल रहा था उसे भी बंद कर दिया. इसलिए उनकी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द सभी पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए.