हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण यादव को ज्ञापन देने पहुंचे पीटीआई, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं - रेवाड़ी न्यूज

सोमवार को कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को ज्ञापन देने पीटीआई अध्यापक उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान विधायक और पीटीआई अध्यापकों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. हालांकि बाद में विधायक ने उनका ज्ञापन लिया और उसे सीएम के सामने उठाने का वादा किया.

pti teachers submitted memorandum to mla laxman yadav in rewari
रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण यादव को पीटीआई अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 13, 2020, 11:08 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा पीटीआई संघर्ष समिति के आह्वान पर पीटीआई अध्यापकों का क्रमिक अनशन 29वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापक कोसली विधायक लक्ष्मण यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते और थाली बजाते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन एक घंटे के बाद भी विधायक लक्ष्मण यादव अपने निवास से बाहर नहीं आए. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और विधायक निवास में घुसने का प्रयास करने लगे. तब जाकर पीटीआई अध्यापकों की आवाज विधायक के कानों तक पहुंची और वो अध्यापकों की बातें सूनने पहुंचे. जहां उन्हें पीटीआई अध्यापकों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि जब विधायक से एक महिला अध्यापक ने सवाल किया कि वोट तो उन्होंने भी दिया. फिर भी उनकी बात वो क्यों नहीं सुन रहे हैं. तो विधायक ने पलटकर जवाब दिया कि वो आपकी एक वोट से नहीं जीते हैं.

रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण यादव को पीटीआई अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि जब वोट पड़ते हैं तो ये नेता हाथ जोड़ते है और अब इनके पास ज्ञापन लेने का भी समय नहीं है. आज बार-बार समय दिया गया, लेकिन विधायक जी बाहर नहीं आये. जिस पेंशन पर गुजारा चल रहा था उसे भी बंद कर दिया. इसलिए उनकी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द सभी पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए.

जब विधायक लक्ष्मण यादव से पूछा गया तो कहा कि उन्होंने कई बार इस मामले को सरकार के सामने उठाया है. इस प्रदर्शन में उनके कई रिश्तेदार भी शामिल हैं. अगर पीटीआई अध्यापकों को नियुक्त करना उनके हाथ में होता. तो वे कब का इन्हें नियुक्त कर देते.

बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापक पिछले 29 दिनों से अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके भविष्य का फैसला सरकार ने नहीं किया है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इन पीटीआई अध्यापकों के भविष्य के बारे में क्या फैसला करती है.

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही ने आतंकी पन्नू के 'रैफरैंडम-2020' को नकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details