रेवाड़ी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकाले गए 1983 पीटीआई शिक्षकों का धरना प्रदेश भर में जारी है. शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार से बहाली की मांग कर रहे हैं. रेवाड़ी में भी पीटीआई शिक्षक का धरना 61 दिनों से जारी है.
गुरुवार को पीटीआई एसोसिएशन संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पीटीआई शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पीटीआई शिक्षकों ने सरकार से नौकरी बहाल करने की मांग की. साथ ही शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें निकालने का आरोप लगाया.
बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने कहा कि उनकी भर्ती कांग्रेस के वक्त में की गई थी. जिसकी वजह से बीजेपी उन्हें निकाल रही है. शिक्षकों ने कहा कि वो सिर्फ कर्मचारी हैं, जो अपना काम करते हैं. ऐसे में बीजेपी को उन्हें दोबारा से बहाल करना चाहिए. इसके साथ ही शिक्षकों ने दोबारा टेस्ट देने से भी इंकार किया और कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो बरोदा उपचुनाव में अंजाम बुरे हो सकते हैं.