हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: बर्खास्त PTI शिक्षकों का धरना 61वें दिन भी जारी - 21 दिन पीटीआई शिक्षक धरना

रेवाड़ी में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों का धरना 61वें दिन भी जारी रहा. शिक्षकों का कहना था कि वो दोबारा टेस्ट नहीं देंगे. सरकार या तो उन्हें जेल भेज दे या फिर उनकी नौकरी बहाल करे.

pti teacher protest in rewari from 61 days
रेवाड़ी में 61 दिनों से धरने पर PTI शिक्षक

By

Published : Aug 13, 2020, 7:54 PM IST

रेवाड़ी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकाले गए 1983 पीटीआई शिक्षकों का धरना प्रदेश भर में जारी है. शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार से बहाली की मांग कर रहे हैं. रेवाड़ी में भी पीटीआई शिक्षक का धरना 61 दिनों से जारी है.

गुरुवार को पीटीआई एसोसिएशन संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पीटीआई शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पीटीआई शिक्षकों ने सरकार से नौकरी बहाल करने की मांग की. साथ ही शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें निकालने का आरोप लगाया.

रेवाड़ी में 61 दिनों से धरने पर PTI शिक्षक

बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने कहा कि उनकी भर्ती कांग्रेस के वक्त में की गई थी. जिसकी वजह से बीजेपी उन्हें निकाल रही है. शिक्षकों ने कहा कि वो सिर्फ कर्मचारी हैं, जो अपना काम करते हैं. ऐसे में बीजेपी को उन्हें दोबारा से बहाल करना चाहिए. इसके साथ ही शिक्षकों ने दोबारा टेस्ट देने से भी इंकार किया और कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो बरोदा उपचुनाव में अंजाम बुरे हो सकते हैं.

ये है पूरा मामला?

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अप्रैल 2010 में 1983 पीटीआई को प्रदेशभर में भर्ती किया था. इस दौरान नियुक्तियों में असफल रहे अभ्यर्थियों में संजीव कुमार, जिले राम और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगा चुनौती दी थी. याचिका में कहा गया था कि ऐसे उम्मीदवारों को भी नियुक्ति दी गई थी, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी हैं.

ये भी पढ़िए:प्रदर्शन कर रहे पीटीआई से मिलने पहुंचे बिजली मंत्री, शिक्षकों ने कही तीखी बात

हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई कर पीटीआई की भर्ती को रद्द कर दिया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला बरकरार रखा था. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए हरियाणा सरकार ने इसी साल 1983 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद से प्रदेशभर में पीटीआई शिक्षकों की बहाली को लेकर प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details