रेवाड़ी: नए कृषि कानून को लेकर पिछले 41 दिन से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि नए कृषि कानूनों को सरकार रद्द करें ताकि किसानों को इन से होने वाले से नुकसान से बचाया जा सके.
जयपुर दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की ओर कूच किया लेकिन कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही सभी पुल के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर फिर से किसानों को रोक लिया गया लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और दिल्ली जाने की जिद पर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे.
रेवाड़ी के साबी पूल के पास किसानों का धरना जारी इसको लेकर पुलिस ने उन पर ताबड़तोड़ आंसू गैस के गोले छोड़े और किसानों को यहीं रुकने पर मजबूर कर दिया. किसान और सरकार के बीच सहमति नहीं बनी तो उसके बाद ये आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है क्योंकि किसानों की जिद है कि उन्हें हर हाल में दिल्ली जाना है और अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें- ठंड-बारिश के बीच डटे अन्नदाता, थोड़ी देर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में राजस्थान से हरियाणा में आ रहे किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे थे. पुलिस और किसानों के बीच झड़प के बाद नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया. किसानों ने 4 दिन पहले जबरन हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धारूहेड़ा में रोक दिया था.