रेवाड़ी: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड की जांच की जा रही है, लेकिन इस बीच सोनाली फोगाट के विरोध में मार्केट कमेटी के कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं. कर्मचारियों की ओर से सोनाली फोगाट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में रेवाड़ी में मारपीट के विरोध में रोहतक जोन के मार्केट सचिवों ने नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में धरना दिया
नई अनाज मंडी में दिए गए धरने की अध्यक्षता कर रहे और हिसार मार्केट समिति के सचिव शैलेश वर्मा ने कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से नही ले रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन जगह पर जोन वाइज धरना दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति क्या रहेगी ये तय धरना खत्म होने के बाद किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि धरने में रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, झज्जर, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिले के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. वहीं रेवाड़ी सचिव सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह के साथ इस तरह की सार्वजनिक रूप से मारपीट करना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अगर सोनाली फोगाट को किसी मामले को लेकर शिकायत थी तो वो अधिकारियों को इसकी जानकारी दे सकती थी.