रेवाड़ी:शहर में एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर अपनी गैंग के मुखिया के पास ले गए. यहां उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने वीडियो भी बनाया. बदमाशों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए प्रॉपर्टी डीलर से डेढ़ करोड रुपये की रंगदारी मांगी.
बताया जा रहा है कि बदमाशों के चंगुल से छूटकर प्रॉपर्टी डीलर रामपुरा थाने पहुंचा और पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
हाल ही में CIA रेवाड़ी और रामपुरा थाना पुलिस की टीमों ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान सत्ती कॉलोनी निवासी महेश सैनी, यादव नगर निवासी अविनाश गुरु रिंकू और हजारीवास गांव की चिरंजीव कॉलोनी से भीम सिंह उर्फ ठाकुर के रूप में हुई है.सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.