हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, जिला उपायुक्त ने बच्चों को किया प्रेरित - haryana news

रेवाड़ी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक पखवाड़े से जारी कार्यक्रम के समापन किया गया. जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शिरकत की और कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न स्कूलों के बच्चों की हौसला अफजाई की.

program organized on children's day in rewari

By

Published : Nov 14, 2019, 11:45 PM IST

रेवाड़ी:गुरुवार को पूरे देश में बाल दिवस मनाया गया. बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरु ने कहा था कि किसी भी राष्ट्र की तरक्की और प्रगति उस राष्ट्र के बच्चों के विकास पर निर्भर करती है.

बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों के विकास की नींव जितनी मजबूत होगी, वह राष्ट्र भी उतना ही सशक्त और मजबूत रहेगा. इसी कड़ी में रेवाड़ी में आज बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक पखवाड़े से जारी कार्यक्रम के समापन किया गया.

बाल दिवस कार्यक्रम, देखें वीडियो

इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शिरकत की और कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न स्कूलों के बच्चों की हौसला अफजाई की. इस मौके पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रतियोगिता में भाग लेना बेहद जरूरी है. जिन बच्चों को आज इनाम नहीं मिला, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि पूरे जोश के साथ आगे भी इसी तरह कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए.

बाल श्रम के सवाल पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बाल श्रम को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. बाल श्रम से संबंधित केस मिलते ही श्रम विभाग द्वारा ऐसे बच्चों को सही जगह पर पहुंचाने का काम भी किया जाता है और कहा कि बाल श्रम जैसी कुरीति को दूर किया जाना चाहिए.

ये भी जाने- लिफ्ट देकर MNC में जॉब करने वाली युवती से रेप की कोशिश, इस हाल में पहुंची थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details