रेवाड़ी: रेवाड़ी से गुरु-शिष्या का रिश्ता शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. आरोप है कि आरोपी प्रोफेसर ने पीड़ित छात्रा को व्हट्स एप पर संबंध बनाने का मैसेज भेजा.
प्रोफेसर पर लगा अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
जानकारी के मुताबिक बावल उपमंडल के एक कॉलेज की छात्रा ने अपने विज्ञान के प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि प्रोफेसर दुलीचंद चौहान जो नांगल चौधरी का रहने वाला है. उसे मैसेज भेज कर संबंध बनाने की बात करता है.
आरोपी प्रोफेसर ने आरोपों को बताया गलत
आरोपी प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. उसने कहा कि उसे कॉलेज की राजनीति के चक्कर में फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि मैसेज उसके मोबाइल से जरूर भेजा गया है, लेकिन उसका मोबाइल ज्यादा वक्त उसके पास नहीं रहता है. उसका मोबाइल घर पर ही रहेता है.