हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ गरजे निजी स्कूल संचालक, किया प्रदर्शन - haryana hindi samachar

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि 134-A को बंद किया जाएं क्योंकि इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी गरीब नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि स्कूल बसे बहुत कम किलोमीटर चलती है, ऐसे में इनको 15 साल की कैटेगरी में रखी जाए.

निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 4, 2019, 3:57 AM IST

Updated : May 4, 2019, 5:56 AM IST

रेवाड़ी: निजी स्कूल संचालकों ने सड़कों पर उतरकर शुक्रवार को सरकार के नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया. शुक्रवार को जिले के सभी 300 के करीब निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद कर हड़ताल की.

इनकी मांग है कि शिक्षा का अधिकार के तहत 134-A में गरीबी से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में सरकार की हिदायतों के हिसाब से उनका दाखिला किया जाएं, लेकिन इन निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि ये योजना बंद की जाएं क्योंकि इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी गरीब नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि स्कूल बसे बहुत कम किलोमीटर चलती है, ऐसे में इनको 15 साल की कैटेगरी में रखी जाए.

निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन

जिले के 300 से ज्यादा निजी स्कूलों ने नेहरू पार्क में में एक सभा का आयोजन किया. वहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं देगी तो वो फिर से हड़ताल कर इसका विरोध करेंगे.

Last Updated : May 4, 2019, 5:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details