रेवाड़ी:गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए संचालित संस्था एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल ने सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कक्षाएं लगाई गई. जिसके बाद मिशन ऑफ एजुकेशन संस्था ने उसे जाकर बंद कराया और बच्चों को घर भेज दिया.
नोवल कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. यहां तक कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को भी आपदा के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.
रेवाड़ी में प्राइवेट संस्था ने स्कूल खोलकर दिखाया सरकारी आदेशों को ठेंगा इस संबंध में अधिवक्ता कैलाश चंद ने कहा कि ऊर्जा पार्क में चल रहे झुग्गी झोपड़ी स्कूल ने सरकारी आदेशों की अवहेलना कर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए कक्षाएं लगाई गई. उन्होंने कहा कि देश में आई आपदा में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह ऐसे समय में सरकार का सहयोग करें. ताकि समस्या से निपटने में सरकार को मदद मिल सके.
ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल