हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारी शुरू, 50 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद - rewari Swami Vivekananda's birth anniversary

रेवाड़ी में में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रन फॉर यूथ यूथ फॉर नेशन का आयोजन किया जाएगा. इस होने वाले मैराथन में 50,000 प्रतिभागियों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

preparations for run for youth-youth for nation marathon in rewari
रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन मैराथन

By

Published : Jan 6, 2020, 11:19 PM IST

रेवाड़ी:जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रन फॉर यूथ यूथ फॉर नेशन का आयोजन किया जाएगा. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रेवाड़ी में राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ यूथ फॉर नेशन थीम पर आधारित 10 किलोमीटर वह 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.

रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन का होगा आयोजन

वह सोमवार को इस विषय को लेकर मिनी सचिवालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 जनवरी को सुबह 7 बजे मैराथन दौड़ को IOC चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ओपी सिंह ने कहा कि इस आयोजन को जिला के युवा अपना कार्यक्रम मानते हुए ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें.

रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारी शुरू, देखें वीडियो

50 हजार प्रतिभागी के भाग लेने की आशंका

मैराथन में 50,000 प्रतिभागियों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर जिला उपायुक्त कैसेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक नाज़नीन भसीन एसडीएम रवींद्र यादव उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार मैराथन के लिए नामित ब्रांड एंबेस्डर आदि उपस्थित थे. एडीजीपी ने मैराथन दौड़ के लिए चेस्ट नंबर का लोगो लांच किया.

ये भी जाने- पानीपत टेक्सटाइल कंपनी में भयंकर आग, दमकल की गाड़ियों ने कई घंटे बाद आग पर पाया काबू

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने वीरों की भूमि रेवाड़ी को इस वर्ष राज्य स्तरीय मैराथन कार्यक्रम के लिए चुना है. अब तब तक जिले के 195 गांवों को कवर किया जा चुका है. जिसमें लगभग 68000 ग्रामीणों ने भाग लिया और दौड़ लगाई। बाकी 163 गांवों को भी इंटर विलेज रन के तहत 9 जनवरी तक कवर कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details