रेवाड़ी: जिले के मंदिरों में शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पालन किया गया. ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.
भक्तों को प्रसाद बांटते समय सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क और सैनिटाइज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रसाद वितरण करने वाले शिव भक्तों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर परिसर में सभी उपाय किए गए थे. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.