हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ीः रणबीर गंगवा के डिप्टी स्पीकर बनने पर लोगों में खुशी, बांटे लड्डू - rewari news in hindi

प्रजापति समाज के लोगों ने विधायक रणबीर गंगवा को डिप्टी स्पीकर बनाने पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई है. इसके लिए लोगों ने मुख्यंमत्री का आभार भी जताया है.

prajapati community distribute sweet in rewari
prajapati community distribute sweet in rewari

By

Published : Nov 27, 2019, 2:00 PM IST

रेवाड़ी: नलवा विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा प्रजापति को डिप्टी स्पीकर बनाए जाने पर प्रजापति समाज ने लड्डू बांटकर खुशी जताई है. साथ ही लोगों सरकार का आभार भी प्रकट किया है. प्रजापति समाज के लोगों का कहना है कि जल्द ही रणबीर सिंह गंगवा के नागरिक अभिनंदन के लिए रेवाड़ी बुलाकर कार्यक्रम किया जाएगा.

लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी
रेवाड़ी के के गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित मार्बल बाजार में प्रजापति समाज के लोग इकट्ठे हुए. इस मौके पर प्रधान बीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रजापति समाज के नेता रणबीर सिंह गंगवा को डिप्टी स्पीकर का पद देकर समाज का सम्मान किया है. जिसके लिए समाज मुख्यमंत्री का आभारी हैं. रणबीर सिंह गंगवा हमेशा प्रजापति समाज के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को लेकर जनहित में काम करते रहें हैं.

रणबीर गंगवा के डिप्टी स्पीकर बनने पर लोगों में खुशी, बांटे लड्डू

ये भी पढ़ें:- हरियाणा CMO में 5 अधिकारियों की नियुक्ति, पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी बने सीएम के राजनीतिक सचिव

नलवा से विधायक रणबीर गंगवा को डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. रणबीर गंगवा 2014 के विधान सभा चुनाव में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ कर जीते थे. इनेलो पार्टी में फूट के बाद रणबीर गंगवा बीजेपी में शामिल हो गए. 2019 विधानसभा चुनाव में रणबीर गंगवा ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के रणधीर पनिहार को भारी मतों से हराया.

रणबीर गंगवा का राजनीतिक सफर
विधायक रणबीर गंगवा के राजनीतिक सफर की करें तो रणबीर गंगवा राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. उसके बाद 2014 में इनेलो की टिकट पर नलवा से विधायक रहे. जिस समय देश और प्रदेश में मोदी और बीजेपी की लहर थी उस समय भी गंगवा ने इनेलो की टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में इनेलो में पड़ी टूट के कारण वो बीजेपी में शामिल हो गए. 2019 में बीजेपी ने उनको टिकट दिया और विधायक बन गए. बाद में पार्टी ने उनको डिप्टी विधानसभा स्पीकर भी बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details