हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पोस्टमैन से ठगी, ठग ने अधिकारी बनकर खाते से निकाले 23 हजार रुपये - रेवाड़ी में साइबर क्राइम

रेवाड़ी में पोस्टमैन के साथ धोखाधड़ी (postman cheated in rewari) की खबर सामने आई हैं. पीड़ित के मुताबिक शातिर ने मोबाइल पर कॉल कर उसे बातों में उलझाया और फिर खाते से साढ़े 23 हजार रुपए निकाल लिए.

postman cheated in rewari
postman cheated in rewari

By

Published : Nov 8, 2022, 9:59 AM IST

रेवाड़ी: बावल कस्बा में डाकघर के असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमैन के साथ धोखाधड़ी (postman cheated in rewari) की खबर सामने आई हैं. पीड़ित के मुताबिक शातिर ने मोबाइल पर कॉल कर खुद को अधिकारी बताते हुए उसे बातों में उलझाया और फिर खाते से साढ़े 23 हजार रुपए निकाल लिए. बावल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार सिंटू मूलरूप से महेंद्रगढ़ जिले के बेरी निवासी पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है. उसकी ड्यूटी फिलहाल बावल कस्बा के गांव नैचाना स्थित पोस्ट ऑफिस में है. सिंटू बावल के मोहल्ला पंजाबी में किराये पर रहता है. सोमवार को उसके पास एक शातिर की कॉल आया. शातिर ने खुद को दिनेश बताया.

उसने सिंटू ने बताया कि वो अधिकारी रहे हैं, जिससे सिंटू को लगा कि शायद ये कोई अधिकारी ही होंगे. उसके बाद कॉल करने वाले शातिर ने उसे बातों में उलझा लिया. शातिर ने कहा कि उसे किसी से साढ़े 23 हजार रुपए लेने है. वो खुद फोन पे नहीं चलाता. इसलिए वो पैसे सिंटू के फोन पे पर डलवाने का लालच दिया. सिंटू उसकी बातों में आ गया. शातिर ने फोन पे के जरिए 23 हजार 300 रुपये का एक नोटिफिकेशन भेजा.

ये भी पढ़ें- प्रेमी को 65 तोला सोना देकर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जैसे ही सिंटू ने उस पर क्लिक किया. उसके खाते में पैसे आने की बजाए कटने शुरू हो गए. उसके खाते से 23 हजार 300 रुपये निकाल लिए गए. उसने दोबारा उसी नंबर पर कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया. सिंटू ने अपनी बैंक डिटेल के साथ बावल थाना में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details