रेवाड़ी: कोरोना वायरसके चलते देश भर को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, लेकिन कुछ लोग पीएम मोदी की अपील को ना मानते हुए बेवजह घरों से बाहर घूम रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर से ना निकले के साथ ही दूसरों से भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. रेवाड़ी के विकासनगर के रहने वाले नंदनी और हर्ष ने भी अपने रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों से विनम्र अपील की है. नंदनी और हर्ष ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं. जिसमें लिखा गया है कि कृप्या करके उनके घर में ना आएं.
पोस्टर में लिखा है कि
लॉकडाउन के दौरान कृपया हमारे घर कोई भी पड़ोसी, रिश्तेदार या मित्र ना आए. अपने घरों की लक्ष्ण रेखा ना लांघे. अपना और अपनों का बचाव करें. सुरक्षित रहें. माननीय पीमम मोदी की अदेशों की अनुपालना कर कोरोना वायरस को देश से खत्म करने में सहयोग करें.
पोस्टर लगाने वाली छात्नंरा दिनी ने कहा कि पीएम मोदी की अपील पर सभी लोगों को लॉकडाउन का अपने घरों में रहकर पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पीएम मोदी की अपील के बाद कुछ लोग लॉकडाउन के चलते फ्री हैं. जिस वजह से वो अपने पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए:कोरोना का असर: मंडियों से नहीं होगी गेहूं-सरसों की खरीद, सरकार पूरे प्रदेश में खोलेगी 20 खरीद केंद्र
नंदिनी ने बताया कि हम लॉकडाउन का ठीक से पालन कर रहे हैं और अपने घर की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघ रहें हैं, लेकिन कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं. कोई ना कोई बहाना कर उनके घर आ रहे हैं. इसी को रोकने के लिए उन्होंने अपने घर के बाहर ये नोटिस लगाया है.