रेवाड़ी: बुधवार को दो मिनट के गुस्से ने रेवाड़ी में एक पुलिस वाले के घर को उजाड़ दिया. दरअसल रेवाड़ी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत संदीप अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता है. सूत्रों के अनुसार बीती रात उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी विवाद को लेकर संदीप की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद गई.
रेवाड़ी: हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने बच्चों सहित लगाई नहर में छलांग, पुलिस ने की जांच शुरू - crime news rewari
रेवाड़ी पुलिस में कार्यरत एक पुलिस वाले की पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिलकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सके.
घटना का पूरा कारण पति पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से संदीप की 28 वर्षिय पत्नी, 6 वर्षिय बेटी और साढ़े 3 वर्षिय बेटे को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था और इन दोनों का आपस लंबे समय से विवाद रहता था. रात को भी दोनों में हुए किसी विवाद के बाद संदीप की पत्नी ने ये कदम उठाया है. उसने ऐसा क्यों किया, इसकी हर प्रकार से जांच की जा रही है.