हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के खतरे के चलते रेवाड़ी बॉर्डर पर पुलिस सख्त - rewari corona case

कोरोना के खतरे को देखते हुए रेवाड़ी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पांबदी लगाई हुई है. इसको लेकर पुलिस रेवाड़ी सीमा पर मुस्तैदी से डटी हुई है. पुलिस प्रशासन की इस कड़ी मेहनत की वजह से अभी तक रेवाड़ी में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है.

Police tightens at Rewari border in threat of CORONA
Police tightens at Rewari border in threat of CORONA

By

Published : Apr 29, 2020, 11:16 PM IST

रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस बीच कुछ जिले कोरोना मुक्त बने हुए है. रेवाड़ी में सफाईकर्मियों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. जिले में लॉकडाउन का पालन ठीक से करवाने के लिए सभी नाकों पर पुलिस तैनात है.

जिला उपायुक्त के आदेश के बाद जिले में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन ने झज्जर चौक पर लगे नाकों पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ पुलिस लगातार उन लोगों को चालान भी काट रही है. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए कई लोगों को वापस भेज दिया है. नियमों के अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है.

CORONA के खतरे को देखते हुए रेवाड़ी सीमा पर पुलिस सख्त, देखें वीडियो

ये भी जानें-रादौर में LOCKDOWN तोड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त

लॉकडाउन में दुकानों खोलने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बाहरी लोगों के अंदर आने पर पाबंदी लगाई हुई है. बता दें कि हरियाणा में कोरोना के कुल 308 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त भी हुए हैं. इन क्षेत्रों को ग्रीन जोन कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details