हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस सख्त, लापरवाह वाहन चालकों के काटे गए चालान - रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस सख्त हो गई है. शहर के प्रमुख नाईवाली चौक पर पुलिस ने एक अभियान चलाया और लापरवाह वाहन चालकों का चालान काटा.

police strict about traffic in rewari
ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस सख्त,

By

Published : Dec 12, 2019, 9:17 PM IST

रेवाड़ी:शहर के प्रमुख नाईवाली चौक पर आज एक विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत वाहन आज दुपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूल किया गया. इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि बिना पूरे कागजात, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए जो भी पाया गया उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना उद्देश्य
इस दौरान ट्रैफिक दारोगा ने बताया कि हमने 250 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे हैं. जिसका उद्देश्य सिर्फ चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है.

ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस सख्त,

ड्यूटी कर्मचारियों ने सख्त लहजे में वाहन चालकों को दिए निर्देश
वहीं शहर में यातायात जाम की स्थिति को लेकर उन्होंने ड्यूटी कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि किसी भी चौराहे पर जाम न लगने दें. वहीं ठंड के मौसम को देखते हुए पड़ने वाले कोहरे को लेकर उन्होंने दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को रोककर अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने और तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की भी हिदायत दी, ताकि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details