हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: रिटायर्ड जेई की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 6 गिरफ्तार - murder of retired JE in rewari

रेवाड़ी पुलिस ने बिजली निगम के रिटायर्ड जेई की हत्या को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तरा किया है.

Police solved the murder of retired JE in rewari
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 7, 2020, 10:15 PM IST

रेवाड़ी: सीआईए और रामपुरा थाना पुलिस ने बीते सप्ताह रेवाड़ी में हुए बिजली निगम के रिटायर्ड जेई के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपये नगदी और आभूषण भी बरामद किए हैं.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि बीते सप्ताह कुछ बदमाशों ने रेवाड़ी के हंस नगर में रहने वाले पूर्व सैनिक और बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशन लाल (65) के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से नगदी वह कुछ जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे.

रिटायर्ड जेई की हत्या को पुलिस ने सुलझाया, देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में सीआईए रेवाड़ी ने रामपुरा थाना थाना पुलिस की मदद से एक टीम गठित कर उसी दिन आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर हत्या सहित विभिन्न अपराधिक केस दर्ज हैं. आरोपी हरियाणा के पानीपत के अलावा राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के बाद आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस ने कहा कि इस मामले के सरगना सहित शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप के दरिंदो को 22 जनवरी को होगी फांसी, फरीदाबाद की महिलाओं ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details