रेवाड़ी: सीआईए और रामपुरा थाना पुलिस ने बीते सप्ताह रेवाड़ी में हुए बिजली निगम के रिटायर्ड जेई के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपये नगदी और आभूषण भी बरामद किए हैं.
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि बीते सप्ताह कुछ बदमाशों ने रेवाड़ी के हंस नगर में रहने वाले पूर्व सैनिक और बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशन लाल (65) के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से नगदी वह कुछ जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में सीआईए रेवाड़ी ने रामपुरा थाना थाना पुलिस की मदद से एक टीम गठित कर उसी दिन आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.