हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने 5 दिन में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, चौंकाने वाला खुलासा - police solved case

15 अप्रैल को खेतों में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने महज पांच ही दिनों में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 20, 2019, 9:45 PM IST

रेवाड़ीः नया टहना गांव में पांच दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव कोहरे निवासी गोपाल व जिला हाथरस के गांव करकौली निवासी दीपक के रूप में हुई है. आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए युवक का मर्डर प्लान किया था.

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि टीम ने पांच दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव की दो शादी हुई थी. जिस लड़की से गौरव की पहली शादी हुई थी, वो उनकी बहन थी. उनका आरोप है कि गौरव ने पहले उनकी बहन की हत्या कर दी थी और बाद में दूसरी शादी कर ली थी. जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने गौरव की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये था मामला
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को नया टहना में खेतों में एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की पहचान अलीगढ़ के गांव भावीगढ़ निवासी गौरव के रूप में हुई थी. युवक की गला घोंट कर और सिर में चोट मार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपी दीपक और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details