हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पुलिस ने बाजारों और दुकानों को कराया बंद

रेवाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानों और बाजारों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पुलिस के द्वारा जारी किए गए आदेशों को नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

police closed markets and shops in rewari due to corona virus outbreak
रेवाड़ी में पुलिस ने बाजारों और दुकानों को कराया बंद

By

Published : Mar 23, 2020, 5:40 PM IST

रेवाड़ी:करोना वायरस के चलते जिले में धारा 144 लगाई गई है. 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू के बाद से ही रेवाड़ी पुलिस ने शहर में सरकार के दिशानिर्देशों को लागू कर रही है.

पुलिस ने बाजारों में लोगों और दूकानदारों से आदेशों की अनुपालना करने के लिए अपील की है. कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए बाजारों को बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

रेवाड़ी में पुलिस ने बाजारों और दुकानों को कराया बंद

इस संबंध में शहर थाना प्रभारी सुधीर ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस अपील के माध्यम से दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों को प्रशासन लागू कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि जो आदेशों की अनुपालना नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,

बता दें कि रविवार जनता कर्फ्यू के बाद से ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. लोगों को कहीं एक जगह इकठ्ठा होने या किसी धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः-गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details