रेवाड़ी:हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस नेनशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 4.30 किलोग्राम गांजा बरामद किया (POLICE CAUGHT GANJA IN Rewari) है. पुलिस को देखकर दोनों तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है. दोनों तस्करों की पहचान कर ली है. इनकी पहचान बड़ा तालाब के रहने वाले आकाश व गांव धामलाका के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है. दोनों गांजा तस्करी का काम करते है दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.
पुलिस की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के रहने वाले दो लोग गांजा तस्करी का काम करते है. आकाश और मनीष थोड़ी देर में महाराणा प्रताप चौक से गुजरने वाले है. सूचना के बाद पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के आसपास नाकाबंदी कर दी. इस बीच एक काले रंग की सप्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए.
पुलिस के अनुसार वह दोनों मनीष और आकाश ही थे. दोनों पुलिस को देखते ही कुछ दूर पहले बाइक और गांजा को छोड़कर मौके से फरार हो गए.पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन तस्कर काबू नहीं आ सके. पुलिस ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर जेई पवन कुमार पहुंचे और मौके पर पड़ी बाइक और बैग को चैक किया तो बाइक की नंबर प्लेट टूटी मिली. कुल 4 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.