रेवाड़ी: हरियाणा अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. यहां पुलिस ने सत्तर लाख की हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स क्रेटा गाड़ी में सवार होकर सप्लाई देने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने हेरोइन और क्रेटा गाड़ी को कब्जे में लेकर तस्कर से पूछताछ शुरु कर दी है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद हेरोइन तस्करी के मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पुलिस की मानें तो उन्हें मंगलवार की शाम पता चला कि एक आरोपी सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में हेरोइन लेकर रेवाड़ी-रोहतक हाइवे (NH-71) पर एक ढाबा के पास सप्लाई देने आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने ढाबे के आस- पास घेराबंदी की. कुछ देर बाद आरोपी अविनाश क्रेटा गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचा. पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की. इस बीच अविनाश गाड़ी स्ट्रार्ट कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और फिर उसे हिरासत में लिया.