रेवाड़ी:जिले में तेल चोरी का खेल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार देर शाम भी पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. थाना घारुहेड़ा पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के हाईवे पर एक होटल से पिकअप गाड़ी को देर शाम बरामद किया है. राजस्थान नंबर की पिकअप से डीजल के दो भरे हुए और तीन खाली ड्रम भी बरामद हुए हैं. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखे एक पर्स से 40 हजार 200 रुपए व कागज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गाड़ी मालिक की तलाश जारी है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर शैलेंद्र ने बताया कि उनकी टीम जब दिल्ली जयपुर हाईवे पर विजय लक्ष्मी होटल पर पहुंची तो वहां पर एक पिक अप में डीजल के 2 भरे हुए ड्रम और 3 खाली ड्राम पाए गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.