रेवाड़ी:शहर में तीन दिन पहले हुए जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया (Zomato Delivery Boy Murder case In Rewari) है. पिछले तीन दिन से पुलिस की 3 टीमें अलग-अलग एरिया में खाक छानती रही. इस दौरान बदमाश शहर में ही हथियार लेकर घूमते रहे. अब जाकर पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुभाष पार्क के पास दो बदमाश हथियार लेकर खड़े हुए हैं. इस बात की जानकारी पाते ही एएसआई इन्द्रजीत की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त कृष्ण उर्फ डैनी, लियोन उर्फ लिटिल के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि डैनी शहर के ही बीपीएल फ्लैट ए-13 ईडन गार्डन में रहता है जबकि लियोन सती कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1 देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने महेन्द्र सिंह की हत्या का राज खोल दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी उस वक्त जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय महेन्द्र सिंह के पीछे लगे हुए थे. अंसल के गेट पर सुनसान जगह देख उसे रोककर छीना झपटी शुरू कर दी. महेन्द्र ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने पहले से स्मैक पी हुई थी. अधिक स्मैक पीने के लिए उनके पास पैसे खत्म हो गए. इस वजह से उन्होंने महेन्द्र सिंह से पैसे छीने और विरोध करने पर गोली मार दी. पुलिस बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.