हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: हथियार और स्मैक के सौदागर गिरफ्तार, हथियारों के साथ ड्रग्स बरामद

सीआईए टीमों ने एक कार में सवार 3 लोगों से एक देसी कट्टा, दो देसी पिस्तौल और 23 पुड़िया स्मैक के अलावा कार बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी

By

Published : Sep 5, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:00 AM IST

रेवाड़ी: एसपी नानजीन भसीन के निर्देश पर रेवाड़ी सीआईए की टीम ने नशे का अवैध कारोबार और हथियारों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

इसी के चलते सीआईए की टीम ने शहर के नारनौल रोड स्थित हरिनगर फ्लाईओवर और महेन्द्रगढ़ फाटक पर दो बड़ी कार्रवाई की. जिसके तहत सीआईए टीमों ने एक कार में सवार 3 लोगों से एक देसी कट्टा, दो देसी पिस्तौल और 23 पुड़िया स्मैक के अलावा कार बरामद की है.

हथियार और स्मैक के सौदागर चढ़े हत्थे, देखें वीडियो

जबकि दूसरे स्थान पर एक युवक को गिरफ्तार कर 1 पिस्टल बरामद की है. दोनों ही स्थानों से 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. चारों आरोपियों के खिलाफ सीआईए रेवाड़ी ने रामपुरा थाने में केस दर्ज कराया है.

इस सम्बंध में डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि सीआईए इंचार्ज विद्या सागर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार में सवार होकर शहर से नारनौल की तरफ जाने वाले हैं. कार में स्मैक व अवैध हथियार हैं. सूचना के तुरंत बाद विद्या सागर ने अपनी टीम के साथ वहां नाकाबंदी की.

इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वापस मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने कार का पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया.

इसी दौरान टीम को एक और सूचना मिली कि महेन्द्रगढ़ रेलवे फाटक के पास एक युवक पिस्टल लेकर खड़ा हुआ है. सीआईए इंचार्ज ने टीम के साथ तुरंत रेड की और वहां खड़े आरोपी नवीन उर्फ गंजा उर्फ डागर को गिरफ्तार कर लिया. नवीन महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास रहता है.

डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि किसी भी हाल में नशा, अवैध हथियार और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में आगे भी इसी प्रकार का अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details