रेवाड़ी: मोबाइल फोन बुक करने का झांसा देकर वकील से 53 हजार रुपये की ठगी (online fraud in rewari) करने के मामले में कोसली थाना पुलिस ने विकासपुरी नई दिल्ली की काजल को गिरफ्तार किया है. बृहस्पतिवार को उसे आदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है. गांव सुर्खपुर निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र यादव ने कहा कि 14 फरवरी 2021 को उसके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सअप कॉल आई थी.
कॉल करने वाली ने खुद को अमेजन कंपनी का अधिकारी बताते हुए ऑफर के तहत सैमसंग जेड फोल्ड-2 फोन एक लाख रुपये में देने की जानकारी दी. उसने फोन बुक करने के लिए एक हजार रुपये सिक्योरिटी जमा कराने की बात कही. जिसके बाद भूपेंद्र ने फोन-पे वॉलेट के जरिए एक हजार रुपये भेजे. जिसके बाद शातिर ठग ने उसके व्हाट्सअप पर मोबाइल फोन के फोटो भेज दिए तथा फिर दस हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा था.
आरोपी ने झांसा दिया कि ये रुपये जमा कराने के बाद वो अमेजन की वेबसाइट पर अपना ऑर्डर भी चेक कर सकता है. भूपेंद्र सिंह ने दस हजार रुपये जमा कराने के बाद अपने ऑर्डर के बारे में बात की तो 26250 रुपये और भेजने के लिए कहा. उसने ये राशि भी जमा करा दी. अगले दिन वेबसाइट पर ऑर्डर कंफर्म नहीं हुआ तो भूपेंद्र ने आरोपी के पास फिर कॉल की. जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल फोन की आधी राशि पहले जमा कराने की बात कही.