हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा - एटीएम को तोड़ते हुए अपराधी गिरफ्तार

बावल रोड़ स्थित आईडीबीआई बैंक के लाखों रुपए की नकदी से भरा एटीएम को तोड़ रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार एटीएम चोर

By

Published : Aug 12, 2019, 8:16 AM IST

रेवाड़ी: बावल रोड स्थित गांव बिठवाना के नजदीक लाखों रुपए की नकदी से भरे आईडीबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ते हुए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिले में लोगों के साथ की गई छीना झपटी की 13 संगीन वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान बदमाशों द्वारा की गई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

मामले की जानकारी देते हुए मॉडल टाउन थाना इंचार्ज ने बताया कि आईडीबीआई बैंक द्वारा गांव बिठवाना के निकट एटीएम लगाया गया है. एटीएम बूथ पर रात के समय कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं रहता. शुक्रवार रात उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कुछ लोग बिठवाना के नजदीक स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर लगे एटीएम को उखाड़ रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सूचना मिलते ही पीसीआर 10 और एसएचओ मॉडल टाउन मौके पर पहुच गए. पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद भाग रहे तीनों आरोपियो को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details