रेवाड़ी: सोमवार की शाम एक शख्स ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद घर में मातम पसर गया. मृतक युवक का फोन भी घर पर ही था. यह कदम किन कारणों के चलते उठाया है अभी साफ नहीं हो पाया है. सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है.
रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दीपक उर्फ दीपू (40) सोमवार की दोपहर घर से स्कूटी लेकर निकला था. उसका मोबाइल घर पर ही रखा हुआ था. दोपहर बाद परिजनों को पता चला कि उसका शव नया गांव-डोहकी की सीमा में पड़ा हुआ है. सूचना के बाद परिजनों के अलावा सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची. दीपक की कनपटी पर गोली लगी हुई थी. साथ ही उसकी स्कूटी और पास में देसी पिस्तौल भी पड़ी मिली है. पुलिस की मानें तो दीपक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दीपक ने खुद को गोली क्यों मारी. सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा युवक ने कितनी गोलियां मारी है.