रेवाड़ी:नवरात्रि के व्रत में इस्तेमाल होने वाला कुट्टू का आटा जानलेवा बनता जा रहा है. इस आटे का सेवन करने वाले लोग लगातार बीमार होते जा रहे हैं. इस कुट्टू के आटे में मिलावट की बात भी सामने आ रही है. इसकी जांच को लेकर रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने घारूहेडा में एक दुकान पर छापेमारी कर 250 किलो कुट्टू के आटे के सैंपल लिए है. जिसको तुरंत प्रभाव से लैब में भिजवा दिया है.
कुट्टू के आटे से ही हरियाणा के सोनीपत में 200 लोग बीमार हो गए थे. वहीं सोनीपत मैं कुट्टू का आटा खाने से शनिवार को एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है. लेकिन रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को कुट्टू के आटे बेचने वाले दुकानदार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, नवरात्रि में व्रत में सबसे ज्यादा कुट्टू का आटा इस्तेमाल किया जाता है. बीते 3 दिनों से प्रदेशभर के कई जिलों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.