रेवाड़ी: हाथरस कांड को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. रेवाड़ी के अंबेडकर चौक पर दलित समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अंबेडकर चौक पर लोग इकठ्ठे हुए और सरकार से हाथरस गैंग रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. लोगों ने कहा कि अगर सरकार समय रहते दोषियों को फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाएगी तो वे कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
रेवाड़ी में हाथरस कांड के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, देखें वीडियो इस पूरे मामले की प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. प्रदर्शनकारी रेखा ने कहा कि सिर्फ पांच कर्मचारियों को सस्पेंड करने से पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. लोगों में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि हाथरस में जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- भिवानी: सीआईडी हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय
उन्होंने कहा कि अगर सरकार दोषियों को तुरंत प्रभाव से फांसी नहीं देती है तो सरकार आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आगे बड़ा कदम उठाया जाएगा.