रेवाड़ी: दीपावली का पर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, इस पर्व पर हर साल बाजारों में खरीदारी करने लोगों की भी उमड़ती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद भी इस वर्ष बाजारों में दिवाली पर भीड़ कम नही हुई. हालांकि कोरोना संक्रमण से अपना और अपनों का बचाव करने के लिए बार-बार प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है.
जनता से पीएम मोदी और सीएम खट्टर भी दो गज की दूरी बनाएं रखने की अपील कर चुके हैं. लेकिन जनता है कि मानती नहीं. दीपावली पर खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.