रेवाड़ी:समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Antyodaya Parivar Utthan Yojana Haryana) जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बन रही है. रेवाड़ी जिले में पिछले दिनों लगे अंत्योदय मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर नियमानुसार प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हुए 1076 जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में सफलतम कदम बढ़ाए गए. मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों पर नजर डाली जाए तो यह मेले जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं.
आंकड़ों की दृष्टि से देखा गया कि इन अंत्योदय मेलों के माध्यम से अब तक रेवाड़ी जिला में 1076 लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों की सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बैंक संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. अंत्योदय मेलों से जुड़कर पशुपालन विभाग के माध्यम से 688 लाभार्थियों ने, ग्रामीण विकास से जुड़कर 117, हरियाणा महिला विकास निगम की योजनाओं के तहत 91, बाल कल्याण परिषद के माध्यम से 77, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन से 41, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं के तहत 18, रोजगार व उद्यान विभाग के 8-8, रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से 2 व सीएससी के तहत एक व्यक्ति द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनने में भागीदारी निभाई है.
ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल ने दी नए साल की शुभकामनाएं, बताया क्या है सरकार का 2022 का संकल्प