रेवाड़ी: हरियाणा के बाकी जिलों के साथ-साथ रेवाड़ी जिले के लोग भी जनता कर्फ्यू में सहयोग करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई.
रेवाड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी जनता कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा रहा और भारतीय रेल के पहिए भी रुके रहे. वहीं जनता कर्फ्यू में कोरोना वायरस की परवाह किए बगैर स्वास्थ्य कर्मी, नगर परिषद कर्मचारी व सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली रेवाड़ी पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस आपदा के समय सड़कों पर डटी रही.