रेवाड़ी: नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 24 स्थित बुधोमाता चौक पर कूड़ा डिपो बनाया गया है. जिससे उठती दुर्गंध और कूड़े में मुंह मारते आवारा पशु स्थानीय लोगों के जी का जंजाल बने हुए हैं. वार्ड के लोग कूड़ाघर को यहां से हटाने के लिए कई बार लिखित और मौखिक शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक नगर परिषद अधिकारियों ने कूड़ाघर को यहां से नहीं हटाया है.
वहीं एक बार फिर इसकी लिखित शिकायत स्थानीय विधायक चिरंजीव राव से की गई है. विधायक चिरंजीव राव ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बुधोमाता चौक का जायजा लिया और कूड़ेघर को यहां से जल्द हटाने का आश्वासन दिया.
रेवीड़ी में नगर परिषद का कूड़ा घर बना लोगों के जी का जंजाल विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि ये बुधोमाता चौक धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है. यहां वर्ष में एक बार बुधोमाता के मेले का आयोजन प्राचीन समय से किया जाता है. जो एक महीने तक लगातार चलता है. इस धार्मिक स्थान के साथ-साथ यहां और भी कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित हैं.
ये भी पढ़िए:'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'
विधायक ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां इस धार्मिक स्थल को कूड़ाघर में तब्दील कर दिया गया है जो बिल्कुल उचित नहीं है. राव ने कहा कि जब प्रशासन द्वारा कूड़ा कलेक्ट करने के लिए कूड़ा वाहन लगाएं गए है तो यहां कूड़ाघर बनाने का कोई तुक नहीं बनता. उन्होंने कहा कि इसे यहां से जल्द हटाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.