रेवाड़ी: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए परिणाम में जिले के खोरी गांव स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. पंकज यादव ने देशभर में 56वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है.
बताया जा रहा है कि दो साल पहले डॉ. यादव का आईपीएस में चयन हुआ था. उन्होंने देश भर में 589वां रैंक हासिल किया था. संबंधित ट्रेनिंग के बाद आज कल वो इंफाल में एएसपी के तौर पर सेवारत हैं.
रेवाड़ी के डॉ. पंकज यादव ने यूपीएससी एग्जाम में हासिल किया 56वां रैंक विद्यालय के स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि रेवाड़ी जिले के खंड खोल के गांव टींट निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य अभय सिंह यादव के पुत्र छात्र पंकज बचपन से ही मेधावी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2007 में खोरी के सरकारी स्कूल की विज्ञान संकाय से 90 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की.
ये भी पढ़ें: अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज
वहीं रोहतक स्थित पीजीआई से एमबीबीएस करने के बाद पहले आईपीएस अब आईएएस में चयनित होकर विद्यालय और रेवाड़ी जिले का नाम देश भर में रोशन किया है. प्राचार्य टेकचंद ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए. इसे ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणापुंज बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ. पंकज यादव और उनके माता-पिता को शीघ्र विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा.