हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने के सवाल पर जानें पंचायत मंत्री ने क्या कहा - पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली हरियाणा

सितंबर में होने वाले पंचायत चुनाव जजपा सिंबल पर लड़ेगी या नही इस पर अभी कोई फैसला नही हुआ है. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने चुनावों को लेकर रेवाड़ी में पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक ली है और जल्द ही कोई फैसला जजपा ले सकती है.

Devendra Babli on haryana panchayat election
पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने को लेकर जजपा में असमंजस

By

Published : Aug 12, 2022, 3:52 PM IST

रेवाड़ीःजेजेपी ने हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) और जिला परिषद के चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं. पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने चुनावों को लेकर रेस्ट हाउस में जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और फीडबैक ली. देवेंद्र बबली ने कहा कि चुनाव सितंबर महीने में ही होंगे. जिसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव भाईचारे का चुनाव है और उसे सिंबल पर लड़ने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने कहा कि जिला परिषद जैसे बड़े चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला दोनों पार्टियों मिल कर लेंगी. चुनाव को लेकर उनकी 7 जिलों में ड्यूटी लगी है. जल्द ही अधिसूचना जारी हो जाएगी और राज्य चुनाव आयुक्त चुनाव की तारीखों (devendra babli on panchayat elections) की घोषणा करेंगे. देवेंद्र बबली ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. दक्षिणी हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम चल रहा है. उन्होंने कार्यकर्तओं को सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है.

पंचायत चुनाव को लेकर जजपा की बैठक

चुनाव में उतरने से पहले जेजेपी पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर (jjp meeting in rewari) जनता की नब्ज टटोल रही है. पंचायत मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा है. पंचायत मंत्री ने अधिकारियों से बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी रिपोर्ट ली और काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ हर जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details