रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के साल्हावास गांव के महिला सरपंच के पति पर गांव के ही पंच पर जानलेवा हमला का आरोप लगा है. पंच राजबीर का कहना है कि जोहड़ के प्रस्ताव पर गलत साइन करने से मना करने के कारण उस पर हमला किया गया है. पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए 8 धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.
पंच पर जानलेवा हमला:रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित साल्हावास गांव के पंच राजबीर पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले को लेकर राजबीर ने कसौला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजबीर के अनुसार 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपनी बाइक से कसौला चौक पर सामान लाने गया था. बाजार से वापस लौटते समय उसकी बाइक के आगे एक गाड़ी ने रास्ता रोक दिया. गाड़ी में उसके ही गांव के महिला सरपंच के रिश्तेदार और अन्य लोग थे. इन लोगों ने उस पर रॉड और सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गये. काफी देर तक खून से लथपथ राजबीर वहीं पड़ा रहा. बाद में उसके गांव के ही लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
हमले का कारण: घायल पंच राजबीर ने बताया कि वह पिछले चुनाव में अपने गांव से रिर्जव सीट पर पंच चुना गया था. ग्रामीण भीम सिंह की पुत्रवधू उसके गांव की सरपंच है. भीमसिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर साईन करने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है तथा कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहते है. इसलिए मैंने साईन करने से मना कर दिया था. इसके बाद भीमसिंह और उसके लड़के महेश,राजेश और राकेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. सरपंच के ससुर भीमसिंह ने पहले भी हमे धमकी दी थी जिसकी शिकायत मैंने और अन्य पंचों ने CM विंडो पर की थी.