रेवाड़ी:पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के मामले में एसटीएफ ने जयपुर मिलिट्री इंजीनियरिंग मल्टी टास्क फोर्स में तैनात महेश कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महेश को हनी ट्रैप में फंसा कर व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम संपर्क साधा जा रहा था. पिछले काफी समय से महेश पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीओआई) को जानकारी साझा कर रहा था.
यही नहीं पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर के किसी अकाउंट से दो बार महेश को रुपये भी भेजे गए थे. एसटीएफ के स्पेशल निरीक्षक आनंद कुमार ने बुधवार देर रात महेश कुमार को धारूहेड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. वो हाल ही में अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था और देर शाम जयपुर जाने के लिए धारूहेड़ा पहुंचा था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना धारूहेड़ा में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
हनी ट्रैप में फंसाकर ली जा रही थी जानकारी
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि महेश को पीआईओ ने 2018 में हरलीन और हरमन कौर नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, लेकिन हरलीन का अकाउंट कुछ दिनों बाद बंद हो गया. उसके बाद हरमन कौर के नाम से 2019 में उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. महेश उसे मैडम जी कहता था.
दोनों के बीच वीडियो और ऑडियो चैटिंग भी होती थी. महेश को धोखे में रखते हुए हरलीन ने उसे बताया था कि वो प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स के जालंधर स्थित कार्यालय में काम करती है. उसे दो बार ऑपरेटिव ने अमृतसर के किसी अकाउंट से रुपये भी भेजे.