रेवाड़ी: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों बाइक पर सवार होकर राजस्थान के हुडिया जैतपुर स्थित श्याम बाबा धाम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. तभी नारनौल रोड पर खोरी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार सुबह निजी कंपनी में काम करने वाले 40 वर्षीय पदम कुमार अपने 35 वर्षीय पत्नी शीतल व 4 वर्षीय बेटे चिराग के साथ बाइक पर सवार होकर घर से हुडिया जैतपुर श्याम बाबा धाम पर पूजा अर्चना करने के लिए निकले थे. इसी दौरान खोरी फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे एक ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी.