हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंदिर में दर्शन करने जा रहे सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल - Rewari road accident mother son death

रेवाड़ी में एक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है.

Painful death of mother and son in road accident in rewari
Painful death of mother and son in road accident in rewari

By

Published : Mar 1, 2021, 11:42 AM IST

रेवाड़ी: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों बाइक पर सवार होकर राजस्थान के हुडिया जैतपुर स्थित श्याम बाबा धाम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. तभी नारनौल रोड पर खोरी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंदिर में दर्शन करने जा रहे सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार सुबह निजी कंपनी में काम करने वाले 40 वर्षीय पदम कुमार अपने 35 वर्षीय पत्नी शीतल व 4 वर्षीय बेटे चिराग के साथ बाइक पर सवार होकर घर से हुडिया जैतपुर श्याम बाबा धाम पर पूजा अर्चना करने के लिए निकले थे. इसी दौरान खोरी फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे एक ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: रामनगर से युवक का शव बरामद, मुंह में मिला जमेट्री बॉक्स का प्रकार

सड़क पर गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पदम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ताले को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही का मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details