रेवाड़ी:पिछले कई दिनों से रेवाड़ी में आकर अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं की दूसरे जिलों से आने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिस पर जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से बाहर से आने वालों के लिए जिले में नो एंट्री कर दी है. इस बारे में बात करते हुए मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सर्वजीत ठाकुर ने बताया कि...
रेवाड़ी जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है. ये जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन पिछले कई दिनों से जिले के बाहर से आने वाले कर्मचारियों की आवाजाही के चलते कोरोना फैलना की आशंका बन रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुे जिला उपायुक्त ने सभी बाहर से आने वाले कर्मचारियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
डीसी के आदेश पर इन कर्मचारियों की रेवाड़ी में रहने की व्यवस्था की गई है. इनके ठहरने के लिए होटलों मे व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोरोना वायरस को रेवाड़ी में आने से हम रोकने में सफल हो पाएंगे. बाहर के आदमी का रेवाड़ी में अब प्रवेश किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.
बाहरी जिलों के स्वास्थ्यकर्मी रेवाड़ी में रुकेंगे, देखें वीडियो ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
जिले में ऐसी कई शिकायतें मिल चुकी है कि दूसरे जिलों से रेवाड़ी में आकर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और बैंककर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो ठीक नहीं है. कोरोना को हराने के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. जो स्वास्थ्य कर्मी, बैंककर्मी और पुलिसकर्मी रेवाड़ी में उनके ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है.